टिप्सटर ने जानकारी दी है कि Moto G Power 2021 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 3 जीबी व 4 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कथित रूप से ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Moto G Play (2021) पिछले दिनों गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में नज़र आया था। वहीं अब लेटेस्ट लीक में Moto G Power 2021 स्मार्टफोन सामने आया है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
टिप्सटर द्वारा इस स्मार्टफोन के रेंडर, लाइव तस्वीर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी ऑनलाइन लीक की गई है। टिप्सटर के अनुसार, यह फोन अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा।
बाकि क्षेत्रों में इस फोन को कब और किस नाम से पेश किया जाएगा, फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पुरानी लिस्टिंग और एक जैसे नाम के लिहाज़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकि जगहों पर इस फोन को मोटो जी प्ले 2021 के नाम से पेश किया जा सकता है।
टिप्सटर Nils Ahrensmeier द्वारा Voice पर Moto G Power 2021 के रेंडर, लाइव तस्वीर और कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी को लीक किया गया है। टिप्सटर के अनुसार, मोटो जी पावर 2021 स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि, अमेरिका के अलावा अन्य जगहों पर इस फोन को किस नाम से पेश किया जाएगा, फिलहाल यह साफ नहीं है। पिछली लीक्स व लिस्टिंग पर ध्यान दें, तो Moto G Play (2021) पिछले दिनों गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ था।
जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोटो जी पावर 2021 को अन्य जगहों पर मोटो जी प्ले (2021) के नाम से लाया जा सकता है। टिप्सटर ने जानकारी दी है कि मोटो जी पावर 2021 फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा, वो हैं ग्रे, ब्लू और सिल्वर।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
लीक हुए रेंडर को देखें, तो Moto G Power 2021 फोन में होल-पंच कैमरा कटआउट देखने को मिला है, जो कि डिस्प्ले के ऊपरी बायीं ओर स्थित है। इसके अलावा आगामी फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद होगा
इसके अलावा जैसे कि हमने बताया टिप्सटर ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी है, जिसके मुताबिक इस फोन का मॉडल नंबर XT2117 है। टिप्सटर ने जानकारी दी है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 3 जीबी व 4 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कथित रूप से ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद होगा। स्मार्टफोन में 'पावर' नाम जुड़ने से अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फोन दमदार बैटरी से लैस होगा, लेकिन टिप्सटर के अनुसार इस फोन की बैटरी क्षमत महज 4,850 एमएएच की होगी।
आपको बता दें, Motorola ने फिलहाल इन फोन के बारे में किसी प्रकार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।