Nissan Magnite घर लाये मात्र 11 हजार डाउनपेमेंट कर; जानिये कितनी देनी पड़ेगी EMI

कंपनी Magnite का उत्पादन अभी के प्रतिमाह करीब 2,500 इकाई से बढ़ाकर 3,500 से 4000 इकाई करना चाह रही है।

बीते दिसंबर महीने में जापान की कार कंपनी निसान ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) Magnite को बाजार में उतारा था। इस कार की जबरदस्त डिमांड है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक निसान को दो दिसंबर Magnite को उतारने के बाद से इसके लिए करीब 32,800 बुकिंग मिल चुकी हैं। इसके लिये डिलिवरी का समय कई महीने का हो चुका है। 

यही वजह है कि निसान ने उत्पादन बढ़ाने के लिए चेन्नई प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।

क्या है योजना: दरअसल, कंपनी Magnite का उत्पादन अभी के प्रतिमाह करीब 2,500 इकाई से बढ़ाकर 3,500 से 4000 इकाई करना चाह रही है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक इसके लिए चेन्नई प्लांट में एक हजार लोगों को नौकरी पर रखने वाले हैं। 

इसके अलावा 500 अन्य लोगों को कंपनी के डीलरशिप के लिये नियुक्त किया जायेगा, ताकि ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। निर्यात की रणनीति के बारे में कंपनी ने कहा है कि इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका को Magnite का निर्यात करने पर विचार किया जा रहा है।

कितनी है कीमत: Nissan Magnite के बेस वेरिएंट को आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस कार के लिए बुकिंग अमाउंट 11 हजार रुपये है। वहीं, डाउनपेमेंट 74,850 रुपये देने की स्थिति में आपकी मासिक ईएमआई 6609 रुपये की होगी।

ईएमआई की ये रकम 7.99 फीसदी ब्याज पर आधारित है। ईएमआई की ये रकम 84 महीने की अवधि के लिए है। अगर हर दिन के हिसाब से देखें तो जेब पर करीब 220 रुपये का बोझ पड़ेगा।