TVS की इस स्कूटी पर मिल रही हे भारी छूट; जानिये कैसे उठाये फायदा

Tvs NTORQ 125 scooty price cashback offers-TVS; TVS Motor की कुल बिक्री दिसंबर, 2020 में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 2,72,084 इकाई पर पहुंच गई। दिसंबर, 2019 में दोपहिया और तिपहिया कंपनी ने 2,31,571 वाहन बेचे थे।

बीते साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में दो पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है। TVS Motor की ही बात करें तो दो पहिया वाहनों की बिक्री में 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इस बीच, Tvs के NTORQ 125 पर ऑफर्स की भरमार है। Tvs इस स्कूटी पर मामूली डाउनपेमेंट और ईएमआई ऑप्शन के अलावा अन्य कई ऑफर दे रही है।

TVS की वेबसाइट के मुताबिक इस स्कूटी (NTORQ 125) की शुरुआती कीमत करीब 69 हजार रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट में ये स्कूटी करीब 78 हजार रुपये की पड़ जाएगी। 

ये कीमत देश की राजधानी दिल्ली की है। शहर बदलने के साथ ही स्कूटी की कीमत में भी बदलाव होता है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग पर कई ऑफर्स हैं। वेबसाइट के मुताबिक 5 हजार रुपये में स्कूटी की बुकिंग की जा सकती है।

इसके अलावा अगर आप होम डिलिवरी कराना चाहते हैं तो ये ऑप्शन भी उपलब्ध है। वहीं, प्रोसेसिंग फीस के तौर पर भी एक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। डीलरशिप से स्कूटी खरीदने की स्थिति में आपको 12 हजार रुपये तक का डाउनपेमेंट करना होगा।

इसके अलावा अगर आप स्कूटी की कीमत का 50 फीसदी पेमेंट कर देते हैं तो तीन किस्तों की छूट भी मिल सकती है। यही नहीं, अगर आपने आईसीआईसीआई बैंक के डेबिड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5 फीसदी या 5 हजार रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

TVS Motor की कुल बिक्री में इजाफा: TVS Motor की कुल बिक्री दिसंबर, 2020 में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 2,72,084 इकाई पर पहुंच गई। दिसंबर, 2019 में दोपहिया और तिपहिया कंपनी ने 2,31,571 वाहन बेचे थे। TVS Motor ने बयान में कहा कि दिसंबर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 2,58,239 इकाई पर पहुंच गई।

दिसंबर, 2019 में यह आंकड़ा 2,15,619 इकाई रहा था। घरेलू बाजार में टीवीएस मोटर की दोपहिया बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,76,912 इकाई पर पहुंच गई। 

दिसंबर, 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,244 दोपहिया बेचे थे। दिसंबर महीने में TVS Motor का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़कर 94,269 इकाई रहा। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 73,512 वाहनों का निर्यात किया था।