Xiaomi Mi 10i फोन 33W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कीमत ओर फीचर्स

Mi 10i को भारत में 20,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल रही है। वहीं, इसके मिड और टॉप वेरिएंट की कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है।

Mi 10i स्मार्टफोन को शाओमी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Mi 10i में कंपनी ने Samsung HM2 सेंसर दिया है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

कंपनी इस सीरीज में अभी तक Mi 10, Mi 10 Pro, Mi 10 Lite, and Mi 10 Lite Zoom Edition को लॉन्च कर चुकी है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में Snapdragon 750G SoC दिया गया है।         

 Mi 10i price in India, availability

Mi 10i को भारत में 20,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल रही है। 

वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। 

फोन को पैसिफिक सनराइज़, मिडनाइट ब्लैक, और अटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Mi 10i को Amazon India, Mi.com, Mi Studio Stores और Mi Home से 7 जनवरी दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।

इस फोन की सेल 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। लॉन्च ऑफर के तहत 10 हजार रुपये के जियो बेनिफिट्स मिलेंगे और 2 हजार रुपये की छूट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलेगी, साथ ही EMI ऑफर भी मिलेगा।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Mi 10i specifications

Mi 10i में 6.67-inch full-HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल्स है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है। 

फोन में 8nm बेस्ड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC के साथ Adreno 619 GPU है। फोन में 8जीबी तक रैम और 128जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है।

फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप है। इसमें Samsung HM2 सेंसर है जो 1/1.52 सेंसर साइज, 9 इन 1 पिक्सल बिनिंग, 2.1um सुपर पिक्सल और f/1.75 अपर्चर के साथ आता है। 

इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस भी है। 

फोन के रियर कैमरा में आको सिक्स लॉन्ग एक्सपोजर मोड्स, एचडीआर, गूगल लेंस, नाइट मोड 2.0, प्रो मोड, पनोरमा, रॉ मोड और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मिल रहे हैं।

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.45 अपर्चर और 1.0 माइक्रोन पिक्सल साइज़ के साथ आता है। फ्रंट कैमरा में नाइट मोड 1.0, एआई ब्यूटीफाई, एआई पोर्टेट मोड, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मिलते हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Mi 10i में कंपनी ने 4,820mAh बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह फोन 68 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। 

इसके अलावा फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में कुल 58 मिनट का समय लगेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ विकल्प मिलते हैं।

Mi 10i का डायमेंशन 165.38x76.8x9 एमएम और वज़न 214.5 ग्राम है। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 स्पैलश प्रूफ रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, आईआर ब्लास्टर और डुअल (एल1 और एल5) बैंड सैटेलाइट नेविगेशन शामिल हैं।